UP Scholarship Registration Number Check रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे पता करें ?

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के स्कूली छात्रों के लिए एक छात्रवृत्ति योजना शुरू की थी। यह योजना उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए है। उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना  (Uttar Pradesh Scholarship Scheme) का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित छात्रों को आगे की पढ़ाई जारी रखने में सहायता उपलब्ध कराना है। ताकि वह बिना धन की चिंता करें अपनी आगे की शिक्षा प्राप्त कर सके।

आपको बता दें कि यह योजना वर्ष 2008 में प्रारंभ की गई थी और पिछले 16 सालों में इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के कई लाख स्कूली छात्रों ने छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त किया है।

UP Scholarship

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना Registration

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना यूपी के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए चलाई गई योजना है। इसके तहत स्कूली छात्रों को ऊच्च शिक्षा के लिए सहायता प्रदान की जाती है। यदि आप भी इस योजना के लिए आवेदन देना चाहते हैं तो Uttar Pradesh Scholarship Scheme की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन दे सकते हैं। इसकी प्रक्रिया आपको आर्टिकल में आगे मिल जाएगी।

इसके अलावा अगर आपने योजना के लिए आवेदन कर दिया है और अब अपना स्टेटस चैक करना चाहते हैं, लेकिन अपना registration Number भूल गए हैं तो आर्टिकल के माध्यम से Forgot Registration Number भी retrieve कर सकते हैं।

UP Student Scholarship Registration Number Check

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना के लाभ

Uttar Pradesh Scholarship Scheme के तहत राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत स्कूली छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए शिक्षण शुल्क परीक्षा शुल्क एवं शिक्षा से जुड़े दूसरे अध्याय के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। छात्रवृत्ति के तहत छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। छात्रवृत्ति के अंतर्गत छात्रों को कितनी धनराशि दी जाएगी, यह छात्र के वर्ग और उसके शिक्षा के स्तर के आधार पर तय किया जाता है।

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य

Uttar Pradesh Scholarship Scheme का उद्देश्य आर्थिक परेशानियों के कारण स्कूल छोड़ने वाले छात्रों की संख्या में कमी लाना तथा उन्हें अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसका उद्देश्य भेदभाव के बिना सभी छात्रों को योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

UP Scholarship की पात्रता

  • उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना का आवेदन देने के लिए छात्रों को नौवीं कक्षा पास होना चाहिए। कक्षा 9 से शोध स्तर के छात्र इस योजना के लिए आवेदन दे सकते हैं।
  • अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र इस योजना के लिए आवेदन दे सकते हैं।

Up Scholarship Renewal

यूपी छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कैसे दें

  • उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन देने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाना है।
  • वहां होम पेज पर आपको Uttar Pradesh Scholarship Scheme के आवेदन के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Application Form खुलेगा, जहां आपको सभी जरूरी जानकारियां भरनी है और Registration के बटन पर क्लिक करना है। इस तरह योजना के लिए आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा।
  • इसके बाद Application Form भरने के लिए आपके सामने खुले निर्देश पृष्ठ को ध्यान से पढ़ना है और पेज के अंत में दिए गए बॉक्स पर क्लिक करना है और प्रोसीड का बटन दबा देना है।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म भरना है और सारे दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • इस तरह यूपी छात्रवृत्ति योजना के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

UP Scholarship Registration Number Search by Name

यूपी छात्रवृत्ति योजना का आवेदन करने पर सभी आवेदनकर्ताओं को एक Registration Number प्राप्त होता है जिसके माध्यम से छात्र अपनी छात्रवृत्ति का स्टेटस चेक कर सकते हैं, परंतु यदि आप अपनी पंजीकरण संख्या भूल गए हैं तो इसे दोबारा प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को देख सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट  scholarship.up.gov.in पर जाना है।
  • उसके बाद होम पेज पर आपको Student के विकल्प पर क्लिक करना है।

UP Scholarship Registration Number Check

  • ऐसा करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

UP Scholarship Registration Number

  • इसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जहां आप अपने आवेदन की श्रेणी को चुनेंगे।

Up Scholarship Registration Page

  • ऐसा करने पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में सारी जानकारियां भरनी है।

How to Check Up Scholarship Registration Number

  • सभी जानकारियां दर्ज करने के बाद आपको सबमिट का बटन दबाना है।
  • ऐसा करने पर आपको एरर का मैसेज दिखाई देगा, ऐसा इसलिए क्योंकि आप पहले से ही पोर्टल पर पंजीकृत है। उस एरर मैसेज के आगे ही आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दिख जाएगा।

How to Get Forgot Registration Number of UP Scholarship कैसे करें

यदि आप भी यूपी स्कॉलरशिप योजना का अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं तो आप भी Forgot Registration Number Retrieve कर सकते हैं। इसके लिए आपको नया रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। जैसे ही आप New Registration के लिए Apply करेंगे। आपको एक एरर मैसेज के साथ अपना पुराना रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जाएगा।

Leave a Comment